१७ सितम्बर, २०१९ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर हजारों लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा अभियान चला। २ अक्टूबर तक नगर निगम सेवाभवन पूर्ण रूप से बनेगा पॉलीथीन फ्री- नगर आयुक्त। पॉलीथीन मुक्त भारत के स्वप्न को साकार करने में जुटे नगर आयुक्त। माननीय प्रधानमंत्री को उपहार स्वरूप दिया अलीगढ़वासियों ने स्वच्छ अलीगढ़ व पॉलीथीन मुक्त अलीगढ़ ११ सितम्बर से २७ अक्टूबर तक चलाये जा रहें स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रम में मंगलवार यानि १७ सितम्बर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के सवसर पर नगर आयक्त सत्य प्रकाश पटेल ने अधिक से अधिक लोगों/बच्चों को स्वच्छता और पॉलीथीन त्यागने के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया। __ नगर आयक्त सत्य प्रकाश पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिवस पर अलीगढ़वायिों को बधाई देते . . . हुये उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी का स्वप्न देश पॉलीथीन मुक्त बने है और इस स्वप्न को साकार करने के लिये ही उनके जन्मदिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा स्कूल कालेजों व अपने कार्यालय में अधिक से अधिक स्वच्छता के प्रति सेवा करने व पॉलीथीन का त्याग करने के प्रति संकल्प दिलाया गया नगर निगम के स्वच्छता ही सेवाभवन अभियान के क्रम में माननीय सांसद सतीश गौतम के साथ पार्षद पुष्पेन्द्र जादौन दिनेश गुप्ता, संदीप चाणाक्य ने टीकाराम गर्ल्स इंटर कालेज में तो शहर विधायक संजीव राजा के साथ पार्षद राजकुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिव कुमार ने चिरंजीलाल इंटर कालेज में तथा मस्लिम बहल्य क्षेत्र शाहजमाल में इशरत पब्लिक स्कल में स्वच्छता निरीक्षक आरसी सैनी, क्षेत्रीय नागरिक इकबाल हसैन, डॉ शाईक अली ने माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर स्वच्छता व पॉलीथीन त्याग करने की शपथ स्कली बच्चों अध्यापिकाओं को दिलायी। वही नगर निगम सेवाभवन में नवागत सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर ने अधिकारियों/कर्मचारियों को पूर्ण रूप से प्लास्टिक उत्पादों को त्याग करने व स्वच्छता के प्रति सजग रहते हर वर्ष १०० घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस __ संकल्प को चरितार्थ करने की शपथ दिलायीनगर आयुक्त ने कहा कि २ अक्टूबर से नगर निगम सेवाभवन परिसर पूर्ण रूप से प्लास्टिक/पॉलीथीन मुक्त बनेगा प्रयोग करते हुये पाये जाने पर कार्यवाही व जुर्माना वसूल किया जायेगा। नगर निगम सेवाभवन में सहायक नगर आयुक्त राज बहादर मुख्य अभियन्ता क्लभषण वार्ष्णेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिव कुमार, अधिशासी अभियन्ता रमाकान्त राम, जैडएसओ इंद्रजीत सिंह, तरूण मोहन पाठक सतेन्द्र सिंह, शिव कुमार समन, सबोध शर्मा अहसान ब, धर्मवीर सिंह, देशदीपक अनिल कुमार सहित अनेकों अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर हजारों लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ