मानव उत्थान सेवा सीमिति का 22 जनवरी व 23 जनवरी को महाआयोजन
सन्त महात्माओं के होंगे सारगर्भित प्रवचन
पब्लिक पावर ब्यूरो हरदोई
कोथावां/हरदोई,:आध्यत्मिक,समाजिक,धार्मिक के प्रेणता सद्गुरु देव श्री सतपाल जी महाराज जी की कृपा से दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन का आयोजन मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस योग आश्रम हरदोई की शाखा तहसील सण्डीला के पहाड़पुर में होने जा रहा है
इस कार्यक्रम में झांसी से पूज्य महात्मा अम्बालिका बाई जी व सुमना बाई जी व हरदोई आश्रम प्रभारी महात्मा श्री सुदासानन्द जी अपने मुखार विंदु से अमृतमयी विचार भगवद भक्तो के समक्ष रखेंगे मिशन एजुकेशन टीम से जुड़े शिवम गुप्ता जी ने बताया कि आज समाज में अनेक भौतिक एवं वैज्ञानिक उपलब्धि होने के बाद भी मानव अशांत हैं क्यों? क्योंकि मानव अपने "वास्तविक धर्म" को भूल गया हैं। मानव के भौतिक उत्थान के साथ-साथ आध्यात्मिक उत्थान भी आवश्यक हैं। मानव को उसके वास्तविक धर्म को जनाने और समाज में शांति - सदभावना एवं एकता को स्थापित करने के लिये मानव उत्थान सेवा समिति हरदोई के तत्वाधान में एक विशाल सद्भावना सम्मेलन का आयोजन 22 जनवरी व 22 जनवरी को पहाड़पुर के प्राइमरी पाठशाला में किया जा रहा है। जिसमें मानव उत्थान सेवा समिति के प्रेणता श्री सतपाल जी महाराज के आत्मा अनुभवी संत महात्मा के सभी धर्म ग्रन्थों पर आधारित सत्संग प्रवचन होंगे।सत्संग के बाद भंडारे प्रसाद की भी व्यवस्था हैं। इस कार्यक्रम का समय 22 जनवरी की शाम 6 बजे से 10 बजे तक सत्संग फिर 23 जनवरी को दोपहर में 12 बजे 4 बजे तक सत्संग व शाम 6 बजे से 10 बजे तक सत्संग होगा