दैनिक पब्लिक पावर का काफिला पहुँचा प्रतापगढ़।
रिपोर्ट-विनोद यादव(ब्यूरो प्रमुख,प्रतापगढ़)
प्रतापगढ़ :
दिनांक 11/10/2019को पब्लिक पावर हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की प्रतापगढ़ जनपद मे आवश्यक बैठक बुलाई गई,जिसमे पब्लिक पावर हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के प्रदेश ब्यूरो चीफ सत्येश गौतम को संबोधित करते हुए बताया कि पब्लिक पावर समाचार पत्र का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत है, साथ ही पब्लिक पावर समाचार पत्र की की आवश्यकता क्यों पड़ी? इस सवाल का जवाब देते हुए कहा गरीब शोषितो की अवाज बनना और समाजिक कुरीतियों को दूर करना सामाजिक भाईचारा लाना यही उद्देश्य है ।और सभी पत्रकार साथियों को एक शपथ दिलाते हुए कहा ईमानदारी और पूरी निष्ठा से पत्रकारिता को शुरू करें और निश्चित तौर पर अगर ईमानदारी से कार्य किया गया तो दैनिक पब्लिक पावर समाचार पत्र पूरे भारत में संचालित होगा। और समाज मे एक नई पहल को जन्म देगा। इस मौके पर प्रतापगढ़ जिला ब्यूरो चीफ विनोद यादव को मनोनीत किया गया। साथ ही पब्लिक पावर सामाचर पत्र की प्रतापगढ़ फ्रेंचाइजी संतु यादव को दी गई तथा इलाहाबाद मंडल के मंडल ब्यूरो चीफ के पद पर धीरज सोनकर को मनोनीत किया गया। इस मौके पर अजय तिवारी तहसील रिपोर्टर कुंडा प्रतापगढ़,राकेश कुमा कुमार यादव काला काकड़, प्रदेश के सह ब्यूरो चीफ राकेश कुमार पासवान व दादा शंकर सिंह सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।