न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही है गिरफ्तारी 

न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही है गिरफ्तारी 

झांसी  बड़ी विडंबना है   कि एफ आई आर नंबर 0085 थाना मऊरानीपुर जिला झांसी में कोर्ट से वारंट होने के बावजूद अपराधियों को पुलिस द्वारा खुला संरक्षण प्राप्त है  अपराधियों को कुछ नेताओं के कहने से पुलिस पर इतना दबाव बना दिया गया है कि पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेने के बावजूद भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है अपराधी लगातार पीड़िता को राजीनामा  करने को धमका रहे हैं अपराधी पीड़िता के आदमी को ढूंढ रहे हैं जिससे पीड़िता बहुत परेशान है न्याय के लिए हर अधिकारी के पास हो चुकी है   मगर उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है   नाजाने  इन अपराधियों से  उसे कब न्याय मिलेगा रनजोश  पत्नी  जगराज निवासी टपरियन थाना मऊरानीपुर   जो कि लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रही है और  विपक्षी उस पर दवाब  समझोते के लिए बना रहे इस से तो ऐसा लगता है कि की अब पुलिस को न्याय पालिका का भी खौंफ नहीं रहा  क्यो की दो सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है  न्यायालय से वारंट  हासिल किए हुए उसके बाद भी 
गिरफ्तारी न होने से ऐसा 
लगता है कि कहीं न कहीं आरोपियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है