Public Power 22/10/2019

रांची में छाए शाहबाज नदीम, पहला टेस्ट विकेट लेकर बनाया यह रिकॉर्ड KOIROI नई दिल्ली। रांची में चल चमका देकर ऋद्धिमान साहा भारतीय गेंदबाज हैं. इसेस डब्ल्यू ने दो और मोहम्मद रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के हाथों स्टंप कराकर अपने वीरन ने कोर्टनी वाल्श को, एम साथ शाहबाज नदीम बीच तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया बहुत मजबूत स्थिति आ गई है. 497 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने केवल 129 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए हैं और अब वह फॉलोआन बचाने के लिए जूझ रही है. इस सत्र में टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम अपने करियर का पहला टेस्स विकेट लिया. करियर का पहला विकेट जब दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरुआती झटकों बाद उबरने की कोशिश कर रही थी, तब रवींद्र जडेजा जुबैर हमजा (62) को आउट करियर का पहला टेस्ट विकेट वेंकटरमन ने डेसमंड हेंस को ने एक विकेट लियाकर उनकी और टेम्बा बवुमा लिया क्या खास रहा इस विकेट और आशीष कपूर ने कार्ल हूपर अफ्रीका का फॉलोऑन की 91 रन की साझेदारी को में नदीम उन चुनिंदा गेंदबाजों को स्टंप आउट कर अपने की संभावना बढ़ तोड़ा. इसके अगले ही ओवर के क्लब में शामिल हो गए करियर के पहले विकेट लिए अफ्रीका के लिए नदीम ने मौके का फायदा जिन्होंने अपने करियर का पहला थे मेहमान टीम फॉलोऑन की अब तक सबसे ज्यादा उठाया और 32 रन के निजी विकेट स्टंपिंग से आउट किया ओर लंच तक टीम इंडिया के वाले खिलाड़ी रहे स्कोर पर टेम्बा बवुमा को है. वे ऐसा करने वाले चौथे लिए उमेश ने दो, रवींद्र जडेजा रन की पारी खेली रांची में फिर छाए उमेश, डु प्लेसिस को बोल्ड कर किया हैरान टेस्ट नई भारत बीच इंडिया आ जवाब ने विकेट वह जूझ अपने विकेट पहला अफ्रीकी बाद रही जुबैर उनकी 91 तोड़ा. नदीम उठाया स्कोर नई दिल्ली। रांची में चल हामजा बल्लेबाजी करने आए पहले मोहम्मद शमी की गेंद बैठे. इसके अगले ह ओवर में भारत और दक्षिण अफ्रीकाके तो उनके सामने एक कड़ी पर भी विशाखापत्त्नम में आउट उमेश यादव ने क्विंटन डिकॉक बीच तीसरे टेस्ट मैच में टीम चुनौती थी, लेकिन दिन के पहले हुए. इस सीरीज में फाफ दो को भी साहा के हाथों लपकवा रांची में फिर छाए उमेश, डु प्लेसिस को बोल्ड कर किया हैरान Oppo इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार ही ओवर में उमेश यावद ने हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं और कर टीम को संकट में डाल खेल दिखाते हुए मेहमान टीम फाफ डुप्लेसिस को एक बेहरीन उनके सीरीज में बेस्ट स्कोर दिया. खराब रोशनी की वजह मुसीबत में डाल दिया है. गेंद पर चौंका दिया. उमेश की 64 रन है. वहीं उमेश यादव दो से पांच ओवर के बाद ही दूसरे जब विराट कोहली ने अपनी अंदर आती हुए गुड लेंथ की टेस्ट में अब तक 8 विकेट ले दिन का खेल खत्म करना टीम की पहली पारी 497 रन गेंद को फाफ ने सीधे बल्ले से चुके हैं. उन्होंने पुणे टेस्ट की पड़ा. तब दक्षिण अफ्रीका का घोषित की तब यह तो लग खेला, लेकिन गेंद कांटा बदल पारियों में तीन-तन विकेट लिए स्कोर 2 विकेट के नुकसान रहा था कि दक्षिण अफ्रिकी कर ऑफ स्टंप के बाहर की थे. उमेश ने अब तक 43 टेस्ट पर 9 रन बनाए थे टीम इंडिया बल्लोबाजों को चुनौती कठिन ओर गई और फाफ के बल्ले से में 127 विकेट लिए हैं. के लिए पहली पारी में रोहित लेकिन किसी को यह उम्मीद बहुत ही करीब से निकलते हुए खराब शुरुआत रही थी शर्मा (212), अजिंक्य रहाणे नहीं थी कि टीम का टॉप आर्डर ऑफ स्टंप को चूमते हुए दक्षिण अफ्रीका की दूसरे दिन (115), रवींद्र जडेजा (51) और जल्दी ही बिखर जाएगा. उमेश गिल्लियां बिखेर गईं. फाफ को जब टीम इंडिया की पहली अंत में उमेश यावद की तूफानी यावद ने मेहमान टीम के समझ ही नहीं आया कि हुआ पारी 497 रन पर घोषित हुई 31 रन की पारियां उल्लेखनीय कप्तान फाफ डुप्लेसिस को क्या फाफ को कुछ समझ में ही तब दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत रहीं. दक्षिण अफ्रीका के लिए एक शानदार गेंद पर हैरान नहीं आया कि गेंद उनके स्टंप बेहद खराब रही. पहले ही ओवर जॉर्ज लिंडे ने 4 और कगीसो कर दिया. केवल एक रन ही को कैसे छू गई. उन्हें हैरानी में डीन एल्गर बिना खाता खोले रबाडा ने तन और एनरिच बना सके फाफ तीसरे दिन भरे हाफभाव लेकर पवेलियन ही मोहम्मद शमी की गेंद पर नोर्तुजे ने एक-एक विकेट फाफ डु प्लेसिस और जुबैर वापस जाना पड़ा. फाफ इससे ऋद्धिमान साहा को कैच दे लिया.


 


जानिए किस बात पर बोले कपिल देव, खुश तो था, लेकिन डर भी लग रहा था नई दिल्ली। टीम इंडिया पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी कप्तानी में भारत को पहला आईसीसी विश्व कप वितसक ब्नच 1983) जिताया था. लेकिन कपिल उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी कैसे मिली और उन्हें तक कैसा लगा इसका खुलासा हाल ही में कपिल ने किया कपिल ने रविवार उस समय को याद किया जब उन्हें आपका सहयोग ही हमारी ताकत है


 


आपका सहयोग ही हमारी ताकत है पब्लिक पावर दैनिक समाचार पत्र किसी भ्रष्ट नेता या अधिकारी के विज्ञापन से नही बल्कि आपके सहयोग से चलता है। निष्पक्ष पत्रकारिता के इस यज्ञ में आहुति रूप अखबार में मात्र 60 रु मासिक देकर मीडिया जगत में जनक्रांति लाने वाले भारत के पहले समाचार पत्र के नियमित पाठक बनें। एवं किफायती दर पर अपने व्यवसाय व प्रतिष्ठान को बढ़ाए। एवं साथ ही अपने क्षेत्र की समस्याएं, लेख व विचार आदि हमें ईमेल या व्हाट्सएप पर भेजें। हम उसे प्रमुखता से निःशुल्क अपने अखबार में प्रकाशित करेंगे। पब्लिक पावर समाचार पत्र (खबर सिर्फ जनहित के लिए) समाचार पत्र की प्रतियां मंगाने हेतु अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि से संपर्क करें। संपादक - सूरज कुमार मुख्य कार्यालय (9452908053) डीह, डीह रायबरेली रोड, कॉपी संपादक- मिथलेश कुमार उन्नाव उत्तर प्रदेश - 209801 संपर्क - 9621387189 ईमेल - join-publicpowernews@gmail