मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया।




 

सफीपुर उन्नाव । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत न

 


गर पंचायत के सौजन्य से कस्बे के भगवती चरण वर्मा पार्क में कुल 24 वर - वधू जोडो ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना। कस्बा सफीपुर

नगर पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद व अधिषाशी अधिकारी डा.अनुपम सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर पंचायत के सौजन्य से कस्बे के भगवती चरण वर्मा पार्क में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 18 हिन्दू जोडो का विवाह व 6 मुस्लिम जोडो का निकाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर ने सभी जोडो को उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया तथा वैवाहिक जीवन में प्रवेश होने पर सभी जोडो को शुभकामनाये देकर उज्जव भविष्य की कामना की।इस मौके पर उपजिलाधिकारी नन्हकू, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिहं भदौरिया,चेयरमैन संघ अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी,आंनद गौड़ राजू चौहान एनुल हसन कादरी वरिष्ठ लिपिक होरिलाल  व सभासदो में भइया जी,लुकमान,एनुल हसन,आशीष कुमार,अश्वनी गुप्ता,राकेश,कैलाशनाथ,चन्दा,विमला,वसीम,इमरानसमेत सैकडो लोग व भाजपा कार्यकर्ता  मौजूद रहे।