ट्रक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार दोनों गंभीर घायल
संवाददाता एस एम जावेद
उन्नाव आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत
उन्नाव संडीला के मुख्य मार्ग पर स्थित नगर पंचायत रसूलाबाद के देविन चौराहे पर ट्रक ड्राइवर बाइक सवार दो लोगो को टक्कर मारने के बाद दोनों को रौंदता हुआ भाग निकला।
इस हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक कि हालत चिंताजनक बनी हुई है।सूचना पर पहुचीं एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्
य केंद्र मियाँगंज में भर्ती कराया ।
आसीवन थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर गाँव के रहने वाले नंहक्के पुत्र गटली उम्र लगभग 50 वर्ष अपने गाँव के ही भानूप्रताप पुत्र महावीर उम्र लगभग 30 वर्ष कस्बा रसूलाबाद बाजार सब्जी लेने आ रहे थे अभी वह रसूलाबाद देविन चौराहे पहुँचे ही थे कि संडीला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी दोनों बाइक सवार उछल कर रोड पर गिर गये ट्रक चालक दोनों को रौंदते हुए भाग निकला मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना रसूलाबाद पुलिस चौकी पर दी चौकी इंचार्ज हसीब अहमद तत्काल मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचे दोनों घायल लोगो को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियाँगंज में भर्ती कराया जहाँपर चिकित्सक ने प्रार्थमिक उपचार के बाद नन्हक्के व भानूप्रताप को गम्भीर अवस्था को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया है।वहीं ट्रक चालक दो किलोमीटर की दूरी पर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है।