आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का आगमन मुंबई के एलाइट कॉलेज कांदिवली में हुआ।

आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का आगमन मुंबई के एलाइट कॉलेज कांदिवली में हुआ।


मुम्बई : कौशल विकास के क्षेत्र में पिछले तीन दशक से निरंतर कार्यरत संस्था आईसेक्ट का देशव्यापी यात्रा महाराष्ट्र में 15 से 30 नवम्बर तक रही ,
इसी कड़ी में आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा विगत दिनों  मुंबई के कांदिवली इलाके के हनुमान नगर स्तिथ एलाइट कॉलेज  में पहुची जहाँ पर  प्रबंधक डॉ दिलीप पाल ने उनका स्वागत किया 
इस पड़ाव में यात्रा के साथ चल रहे विशेषज्ञ कौशल विकास के बारे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया एवं उनके मन मे उत्तपन्न संकाओ का समाधान किया , ये  विद्यार्थियों को कौषल विकास का महत्व भी विस्तारपूर्वक बताया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रिय समाज पक्ष के राष्ट्रीय महासचिव श्री. कुमार सुशील और आईसेक्ट से आये श्री. लतूर सिंह वर्मा जी (सीनियर जोनल कॉर्डिनेटर - साउथ जोन ) , और श्री. गौरव दानी (प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर - महाराष्ट्र - गोवा ) जी और आशीष सिंह (ग्रीन लॉन स्कूल और लिटिल चैंप्स स्कूल , बदलापुर , जौनपुर के ट्रस्टी ) मौजूद रहे ।
पी एम के वी वाई,पी एम के के,आर पी एल,एन डी एल एम,एन एस क्यू एफ जैसी अनेक योजनाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई ।
इस शिबिर में विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया ,इन्शुरन्स इत्यादि विषयो की भी जानकारी दी गयी, साथ ही विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्था जो कि इन विषयों पर सह्योग करती है उनकी भी जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई, और अंत में डॉ दिलीप पाल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।