बगहा:- जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने दूसरी बार किया बैठक।
बगहा एक प्रखण्ड के खोड़ा परसा चौराहा पर बनचहरी से खोड़ा परसा आरईओ रोड तक के निर्माण के लिये दूसरी कार्यशाला स्थानीय ग्रामीणो द्वारा आयोजित किया गया ।जिसकी अध्यक्षता संजय प्रसाद ने किया ।वही समाजसेवी रमेश प्रसाद "फौजी "ने बताया कि पूर्व की बैठक में फैसला लिया गया कि 20 जनवरी 2020 तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया तो 25 जनवरी 2020 को बृहद अन्दोलन किया जायेगा।इस अन्दोलन को सफल बनाने के लिये ग्रामीणों को जागरुक करने की आवश्यकता है ,इसके लिये गाँव गाँव में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं
ताकि इन दिन ग्रामीण एकजुटता दिखाते अपनी मांगों को लेकर की आंदोलन करें ताकि हम सभी ग्रामीणों की मांगे पूरी हो सकें।मौके पर ग्रामीण अर्जुन राम,कृष्णा राम,भोला यादव , राजू साह , मोती लाल साह , अदालत यादव,शम्भु राम,पारस राम,गाँधी दास, ब्रिजेश साह,हीरा लाल राम,मदन राम,मोती लाल राम , अखिलेश यादव,गम्हा यादव , वीरेंद्र साहनी , विरबल शर्मा , योगी राम, हरेन्द्र पटेल , अमर शर्मा , हरि शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।