भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग हुई संपन्न

भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग हुई संपन्न


सवांददाता मोहित द्विवेदी


कछौना (हरदोई) कछौना  के अंतर्गत कछौना ब्लाक के ग्राम सभा गौहानी में अंबावता किसान यूनियन की मीटिंग हुई संपन्न जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री उमेश शुक्ला जी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा है की हमारे पास में ही बना गौशाला में दो बार उसका उद्घाटन हुआ है आज तक सिर्फ उद्घाटन नहीं हो पाया है ना ही कोई व्यवस्था हो पाई है और ना ही कोई जानवर है पशुओं से परेशान  हमारा किसान भाई और कछौना ब्लॉक के अधिकारियों ने यह गौशाला संज्ञान में नहीं ले रहे हैं वहीं उपस्थित ग्रामीण सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण राठौर जी ने किसान भाइयों को संगठन में जुड़ने को निमंत्रण दिया वह सभी लोगों को साथ चलने को कहा और ग्रामीण सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित हो रहा वृद्ध आश्रम के बारे में भी बताया वहीं उपस्थित अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद किसानों को संबोधित करते हुए कहा है किसान भाइयों को कोई भी समस्या हो हमारे कार्यालय पर सप्ताह में 1 दिन सोमवार को समस्याएं सुनी जाते हैं और समस्याएं अगले सोमवार तक  समस्याएं हल की जाती हैं  हमारे  कार्यालय में  सोमवार को उच्च अधिकारी बैठते हैं तहसील अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने किसानों से कहा जो न माने बातों से उसे समझाओ लातों से मीटिंग में उपस्थित युवा तहसील अध्यक्ष अतुल शुक्ला जी ने कहा कि आजकल परेशान कौन है सिर्फ परेशान है वह है हमारे किसान भाई और कोई समस्याएं होती हैं तो सिर्फ किसान भाइयों को होती हैं लगातार हो रहे पशुओं से नुकसान इस पर प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान  हमारे हर 1 महीने 25 तारीख को मीटिंग ब्लॉक पर होती है उस पर किसान भाइयों के हित में लड़ाई इस अवसर पर काफी संख्या में किसान भाई उपास्थति रहे