डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के सैलानियों के लिए नई टुरिस्ट पैकेज सेवा का किया शुभारंभ  ।

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के सैलानियों के लिए नई टुरिस्ट पैकेज सेवा का किया शुभारंभ  ।


 


झुमटा नृत्य आदिवासी पुरुष एवं महिलाओं के द्वारा किया गया प्रस्तुत, उसे देख कर खुश हुए डिप्टी सीएम


 



बगहा/वाल्मीकिनगर:-बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के सैलानियों के लिए नई टुरिस्ट पैकेज सेवा का शुभारंभ किया। अब पटना से पैकेज सेवा के तहत किफायती दर पर सैलानी वाल्मीकि टाईगर रिजर्व का सैर कर सकेंगे। वाल्मीकिनगर यात्रा के दुसरे दिन डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सुबह-सुबह ऐतिहासिक मंदिर कोलेश्वर धाम और जटाशंकर में भ्रमण किया उसके बाद जंगल विभाग  दौरा किया। वही झुमटा नृत्य आदिवासी पुरुष एवं महिलाओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। उसे देख कर खुश हुए पर्यटक के लिए और भी जरूरी काम करने की घोषणा की।उन्होंने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को इको टुरिज्म के तहत कई सेवाओं की सौगात दी है। यहां आनेवाले पर्यटकों को ठहरने ,घुमने के साथ ही राफ्टिंग और सफारी के लिए भी नई सेवा शुरु होगी। पटना से पैकेज लेने वाले टुरिस्टों को सरकारी बस से वाल्मीकिनगर तक लाने की नई सेवा शुरु होगी। इसके पहले डिप्टी सीएम ने जंगल सफारी किया और सफारी सेवा को और अधिक आकर्षक बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। वाल्मीकि रिजर्व के अधीन पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को भी वन विभाग विकसित करेगा। टूरिज्म को बढ़ावा देने बाल्मीकि नगर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने बाल्मिकीनगर को महत्वपूर्ण सौगात देते हुए कहा कि पर्यटकों के लिए पटना से बाल्मीकि नगर तक पैकेज भ्रमण योजना की शुरुआत की जा रही है । अब पर्यटक किफायती दर पर पटना से वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना का सैर सैलानी कर सकेंगे । उन्होंने ने कहा कि शनिवार और रविवार को  बस सैलानियों को इको टूरिज्म एरिया का भ्रमण कराएगा। उप मुख्यमंत्री श्री मोदी ने  घोषणा की कि अगले सप्ताह की इन्टीमेशन सेंटर  के माध्यम से छात्रों को वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जीव जंतुओं की विस्तृत जानकारी शीघ्र ही दी जाएगी ।उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही कन्वेंशनल सेंटर और इंटीमेशन का शिलान्यास किया जाएगा ।उसके बाद उपमुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हो गए ।इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजेश सिंह, बाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ,रामनगर विधायिका भागीरथी देवी ,लोरिया विधायक विनय बिहारी समेत वन विभाग के आला अधिकारीयों के साथ भारी संख्या में वनकर्मी मौजूद रहे ।