एसपी के निर्देश पर सिपाहियों की बाइकों में लगे हूटर
अतीश शर्मा
प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर नए पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों के प्राइवेट दुपहिया वाहनों में हूटर लगवाने का निर्देश जारी किया है । निर्देश के अनुपालन में शाहबाद कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने अपने दुपहिया वाहनों में हूटर लगवा लिया। पुलिस कर्मियों यह गाड़ियां हूटर की आवाज के साथ सड़कों पर फर्राटा भर रही है। नव आगंतुक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के रविवार को आये एक फरमान में स्पष्ट निर्देश दिया गया। कि आज ही सभी पुलिसकर्मी अपने दुपहिया वाहनों में हूटर लगवा लें। आनन-फानन में ने कप्तान के आदेश का अनुपालन हुआ और सभी गाड़ियों में हूटर लग गए।