रिपोर्ट
देवराज दीपक
बरमकेला छत्तीसगढ़
जनताओं की समस्याओं के निवारण हेतु कर रही है जनसंपर्क
छत्तीसगढ़ / बरमकेला अंचल में श्रीमती विलास सारथी के द्वारा अंचल के समस्या से ग्रसित ब्यक्तियों से सीधे घर घर जाकर मिल रहे है, जनताओं के द्वारा विभिन्न समस्या को लेकर अवगत करा रहे हैं जिससे विलास जी का कहना है कि जनताओं की समस्या हमारी समस्या है संबंधित उच्च अधिकारी तक समस्याओं को पहुँचाऊंगी तथा उनके समस्या दूर करने हेतु पूरी प्रयास करने की बात कही है ,ज्यादात्तर करके बहलीडीह, तौसीर तरफ छोटे बड़े समस्या को लेकर अवगत करने की बात को लेकर बताई जा रही है ।