खनन बमाफिया ने तहसीलदारकी टीम पर किया हमला, गार्ड घायल
शकील गाजी
शाहाबाद : मझिला क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर के निकट शुक्रवार की रात बालू खनन पकड़ने पहुंची तहसीलदार की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। जिसमें होमगार्ड घायल हो गया और आरोपित बालू से भरी कई ट्रालियां छुड़ाकर भाग गए। होमगार्ड की तहरीर पर मझिला थाने में अवैध बालू खनन करने वाले एक दर्जन अज्ञात लोंगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने एवं होमगार्ड के साथ मारपीट और अधिकारियों से धक्का मुक्की कर बालू से भरी ट्रालियों को जबरदस्ती छुड़ा ले जाने की एफआइआर दर्ज कराई गई है। तहसीलदार के सुरक्षा कर्मी होमगार्ड ओमशंकर ने बताया कि दौलतपुर के निकट शारदा नहर पर हो रहे अवैध बालू खनन को पकड़ने के लिए शुक्रवार की रात तहसीलदार अवधेश कुमार के साथ गए थे। जहां पर कई लोग ट्रैक्टर-ट्रालियों से नहर से अवैध बालू खनन कर रहे थे। खनन माफियाओं के पास पहुंचते ही तहसीलदार ने उन्हें बालू खनन करने से मना किया और कई ट्रालियों को खनन करते हुए मौके पर पकड़ लिया। इस बीच खनन माफियाओं ने तहसीलदार की टीम पर हमला बोल दिया और अधिकारियों के साथ भी धक्का-मुक्की की। जिसमें होमगार्ड ओमशंकर घायल हो गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गए। तहसीलदार के आदेश पर होमगार्ड की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि तहसीलदार ने छापा मारने की कोई सूचना नहीं दी थी। फिलहाल एफआइआर दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।