मातृछाया पानी फाउंडेशन की तरफ निःशुल्क चिकित्सा एवं कम्बल वितरण का आयोजन सम्पन्न 

मातृछाया पानी फाउंडेशन की तरफ निःशुल्क चिकित्सा एवं कम्बल वितरण का आयोजन सम्पन्न 


महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के अलीपुर गांव में मातृ छाया फाउण्डेशन के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  वरिष्ठ प्रचारक दिनेश सिंह राठौर द्वारा अपनी माता की दूसरी पुण्यतिथि पर गरीबों की सेवा करने के उददेश्य से निःशुल्क चिकित्सा सिविर चश्मा वितरण व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय अलीपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश उपस्थित रहे। हालांकि कार्यक्रम में  उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्या को  आना था  हालांकि उनके लिए हेलीपैड वगैरा का  इंतजाम भी किया गया था  लेकिन देर रात पता चला  कि अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम  निरस्त हो गया है कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि क्षेत्र के गरीबो की सेवा करना ही सच्ची सेवा है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री भी गरीबों की सेवा करने के लिए हमेशा ही कार्य करते हैं। गरीबों का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता रहती है। इस दौरान 1500 से अधिक निर्धन व बेसहारा लोगो को मुख्य अतिथि द्वारा कम्बल वितरित किए गये वहीं 1495  लोगो का चिकित्सीय परीक्षण कर 450 मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया साथ ही दर्जनों मरीजों को आंख के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिनका जल्द आपरेशन संस्था द्वारा कराया जायेगा। चिकित्सा परीक्षण की टीम के लिए डॉक्टरों की टीम केजीएमसी लखनऊ डॉक्टर एसएन शंखवार के नेतृत्व में लखनऊ से आई थी लगभग तीन दर्जन डॉक्टर जिसमें अपने अपने विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी थे मरीजों का परीक्षण किया इस दौरान संस्था द्वारा शिव ठाकुर पुत्र यशवन्त सिंह को 2019 में पुलिस क्षेत्राधिकारी बनने व स्वयंबर सिंह पुत्र शेर बहादुर को शिक्षक बनने पर ग्राम गौरव सम्मान से विभूषित किया।