मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे बीजेपी के मंत्री मोहसिन रज़ा व विधायक बम्बालाल दिवाकर
उन्नाव आसीवन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत हैदराबाद में
मृतक परिवार को सांत्वना देने पहुंचे बीजेपी के मंत्री माननीय मोहसिन रज़ा व क्षेत्रीय विधायक सफीपुर माननीय बम्बालाल दिवाकर
आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद निवासी सपा नेता इसरार हुसैन कुरैशी की अचानक हार्ट अटैक से शनिवार देर रात लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी रविवार को देर शाम बाद नमाजे असर के उनको सुपुर्दे खाक किया गया उनके आवास पर पहुंच भाजपा सरकार के मंत्री माननीय मोहसिन रज़ा व क्षेत्रीय विधायक सफीपुर माननीय बम्बालाल दिवाकर जी ने उनके परिजनों से मिलकर ढाँढस बंधाया इस मौके पर चाँद तारा,जाहिद खाँन,पूर्व चेयरमैन मनोज गुप्ता,व संतोष यादव,गोविंदा मौर्य,दिलीप सिंह,मोहम्मद शकील,पूर्व प्रधान मियाँगंज आफाक अंसारी, जफर अंसारी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।