प्रशासन की सरेआम उड़ा रहा है धज्जियां! समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचांहार 

प्रशासन की सरेआम उड़ा रहा है धज्जियां! समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचांहार


ऊंचाहार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार अधीक्षक राम बहादुर यादव को ना डर और ना ही कोई  भय करता है अपनी मनमानी प्रशासन के नियमों की सरेआम उड़ा रहा है धज्जियां पैसे लेकर गलत तरीके से आशाबहू की करता है नियुक्ति
ऊँचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 
 अधीक्षक पर युवक ने लगाए गम्भीर आरोप,आशा बहु की नियुक्ति में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
आपको बता दें कि
ऊंचाहार तहसील के अंतर्गत ग्राम मुंडीपुर के निवासी बृजेश तिवारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार के अधीक्षक राम बहादुर यादव पर पैसे लेकर के फर्जी तरीके से आशाबहू की नियुक्ति करने का आरोप लगाया है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार के अधीक्षक ने सन 2013 में आशाबहू की पैसे लेकर के बिना ट्रेनिंग, बिना ग्राम प्रधान के प्रस्ताव के सरकारी गाइडलाइंस को ताक पर रख कर आशाबहू की नियुक्ति की गई इसी संबंध में कुछ लोगों द्वारा जन सूचना के तहत जानकारी मांगी गई तो उसमें लिखित तौर पर अवगत कराया गया था कि कांति मौर्या की नियुक्ति बिना किसी जांच और निर्देश के की गई है,और इस नियुक्ति में नियमों के साथ जमकर खिलवाड़ किया गया है।इस प्रकरण  की जांच की मांग करते हुए  युवक ने जिलाधिकारी रायबरेली को प्रार्थनापत्र लिखा है,।आपको बताते चलें कि ऊँचाहार सी एच सी अधीक्षक का विवादों से घर नाता रहा है,इनके ऊपर कई बार आरोप लगे लेकिन अपनी ऊंची पकड़ के चलते यह हर बार कार्यवाही से बचते रहे,अधीक्षक की दबंगई का आलम यह है कि इनके खिलाफ खबर चलाने पर इन्होंने पत्रकारों पर ही रंगदारी का मुकदमा दर्ज करा दिया था,अधीक्षक 14 वर्षों से एक ही जगह तैनात हैं और अपनी मनमानी के लिए मशहूर हैं ,इनको किसी का भी डर नहीं है,अपनी ऊंची पहुंच और  सेटिंग के चलते इनके सारे गलत कामों पर विभाग भी पर्दा डालता आ रहा है।अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदय इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करती हैं।