सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे अनफिट वाहन

सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे अनफिट वाहन


उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट


उन्नाव जिले की सड़कों पर अनफिट-खटारा वाहन मौत बनकर दौड़ रहे हैं।*


उन्नाव, सफीपुर,बांगरमऊ, तकिया चौराहा,मियागंज,गंज मुरादाबाद,सड़क पर दौड़ रहे खटारा वाहनों की वजह से अक्सर यहां सड़क दुघर्टनाएं होती रही हैं लेकिन इस और विभागीय कुम्भकर्णी नींद को देख कह सकते हैं कि शहर में किसी बड़े हादसे के हुए बगैर यह खुलने वाली नही हैं।



 सभी सड़कों पर जुगाड़ वाहनों के साथ साथ अनफिट-खटारा वाहन मौत बनकर दौड़ रहे हैं, पर इन पर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है। बिना फिटनेस दौड़ रहे करीब सैकड़ों ऐसे वाहन अक्सर हादसों की वजह बनते हैं। परिवहन विभाग के पास न तो इतने संसाधन हैं औन न इच्छाशक्ति जो हर साल पंजीकृत हो रहे वाहनों की फिटनेस जाच कर सकें।
शहर में एक-दो मार्ग को छोड़कर कोई भी ऐसा मार्ग नहीं है, जहां सड़क में गढ्डा न हो, दूसरी ओर अव्यवस्थित यातायात से सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इन मार्गो पर कंडम वाहन बेतरतीब दौड़ते हैं। वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ा मुख्य कारण चलने वाले राहगीर बेतरतीब गाड़ियां लगाकर ऐसे अपने वाहन को खड़ा कर कर चले जाते जाते हैं जैसे कि पता नहीं रोड के ऊपर भी उनकी हुकूमत चलती होगी जिनकी वजह से आम लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ता है कई बार बड़ी दुर्घटना हो जाती है यह वाहन हादसों का बड़ा कारण बनते हैं, लेकिन इन पर न तो रोक लग पा रही हैं और न ही ऐसे वाहन संचालित करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे रहे हैं।