संपूर्ण भारत   किसान यूनियन की कमेटी के अध्यक्ष ने किसानों की सुनी जन समस्या

संपूर्ण भारत   किसान यूनियन की कमेटी के अध्यक्ष ने किसानों की सुनी जन समस्या


रिपोर्ट सतगुरु प्रसाद संवाददाता तहसील मोहनलालगंज


विकासखंड मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पतौना का मजरा देवी खेड़ा में विभिन्न समस्याओं को प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर बिनीत सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों, द्वारा, देखा गया, जैसे नाली में गंदगी सफाई कर्मी ग्राम पंचायत मे सफाई कार्य ठीक से न करना किसान पेंशन योजना , पात्रों को आवास आदि की समस्याओं को  जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए ग्राम वासियों को आश्वासन दिया, और कहा कि इस काम के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से कराने का प्रयास करेंगे अगर बात नहीं बनी तो सम्बंधित अधिकारी को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन करने काम करेंगे, यह सुनकर देवी खेड़ा गांव के लोगों ने फूल माला पैहनकर स्वागत किया।