सरकारी राशन की दुकान में काला बाजारी कर धन उगाही में जुटे कोटेदार 

सरकारी राशन की दुकान में काला बाजारी कर धन उगाही में जुटे कोटेदार 



रिपोर्ट सतगुरु प्रसाद संवाददाता तहसील मोहनलालगंज 


मोहन लाल गंज/लखनऊ
विकास खंड मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ख़ुजौली में सरकारी राशन की दुकान जहां एक तरफ कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए कोटेदार संगीता पत्नी शिवराम, विभिन्न प्रकार के सरकारी नियमों को लागू करने का काम करती है , जैसे  सर्वर समस्या आदि बताकर काई बार दौड़ाते लेकिन वहीं पर ग्रामीणों की माने तो सरकारी राशन जो गरीबों के लिए आता है वह, गरीबों के स्थान पर बड़े व्यापारियों को बिक्री कर धन  उगाही में लगी, कोटेदार, जो सरकारी राशन की दुकान से 4 बोरी राशन ले जाते देख ग्रामीणों ने घेरा और सरकारी राशन की दुकान से हो रही कला बाजारी पर अंकुश लगाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से लगाई गुहार।