थाना गोसाईगंज आमिर हांडा शो रूम से , गाडी के कागज मांगने पर ग्राहक के साथ मारपीट
रिपोर्ट सतगुरु प्रसाद संवाददाता तहसील मोहनलालगंज
मोहन लाल गंज/गोसाईगंज थाना
थाना गोसाईगंज क्षेत के खुर्दही बाजार में स्थित आमिर हांडा शोरूम मालिक व कर्मचारियों की गुडं
चार माह पहले शोरूम से खरीदी गयी बाइक के कागजात मगांने गये किसान को जमकर पीटा ,
पीड़ित किसान की शिकायत पर शोरूम मालिक सहित कर्मचारियों के विरूद्व पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी गोसाईगंज पुलिस ।