विधान सभा भवन पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन,कांग्रेसी महिला नेत्री सुनीता मित्रा सहित सैकड़ों लोग गिरफ्तार
लखनऊ। उन्नाव पीड़िता की बीती रात हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा शनिवार को अपने चरम पर जा पंहुचा,इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आमतौर पर शांत दिखने वाले कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव लोधी स्वंय विधान सभा भवन के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गये और राज्य सरकार से प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी को हटाने व पूरे प्रदेश में महिलाओं को भयमुक्त माहौल उपलब्ध कराने की मांग की।
उन्नाव की बेटी की मौत पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता मित्रा जिला हरदोई महासचिव कांग्रेस कमेटी व पीपी वर्मा विक्रम पांडे कांग्रेस पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उसे अपनी श्रद्धांजलि भी दी। कांग्रेस प्रमुख के यहां से जाते ही कांग्रेसियों ने विधान सभा भवन के सामने प्रदर्शन शुरु कर दिया जिसे े संभालने में पुलिस के पसीने छूट गये।
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया जिसमें महिलाओं समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया वही सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया