विधायक के पेट्रोल पम्प पर चोरी का 24 घण्टे में खुलासा, बैट्री और एक्वागार्ड बरामद

विधायक के पेट्रोल पम्प पर चोरी का 24 घण्टे में खुलासा, बैट्री और एक्वागार्ड बरामद


अतीश शर्मा
बड़ी से बड़ी चोरी या अन्य घटनाओं में आम आदमी की एफआईआर भले ही दर्ज करने में पुलिस आनाकानी करती हो। मगर सण्डीला में पुलिस ने विधायक के पेट्रोल पंप पर हुई चोरी की न सिर्फ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की बल्कि 24 घण्टे के अंदर चोर को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। सण्डीला से भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल के रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे बने स्टोर में घुसे चोर बैट्री और एक्वागार्ड उठा ले गए थे। जिसकी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। बस अड्डा चौकी इंचार्ज सुशील कुमार सिंह ने कताइमिल चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार और फुरकान चौधरी के साथ मुखबिर की सूचना पर राकेश कोल्ड स्टोर के पास छापा मारकर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पूछताक्ष में उसने अपना नाम कछौना निवासी राजू सक्सेना बताया। पुलिस ने उसके पास से विधायक के पेट्रोल पम्प से चोरी गयी बैट्री और एक्वागार्ड के अलावा 315 बोर का तमंचा और 2 ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोर को आज जेल भेज दिया है।