15 जनवरी को बहन जी के जन्मदिवस पर पूर्व तैयारी हेतु बैठक संपन्न

रायबरेली 


15 जनवरी को बहन जी के जन्मदिवस पर पूर्व तैयारी हेतु बैठक संपन्न


संवाददाता - अनिल कुमार 



पब्लिक पावर
रायबरेली में आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश  की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के जन्मदिवस की तैयारी को लेकर मोहम्मद मुशीर जिला इंचार्ज के आवास पर बैठक संपन्न हुई । जिला अध्यक्ष बाल कुमार गौतम ने बताया कि बहन जी के जन्मदिवस की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है । सभी विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर  अवगत करा दिया कि 15 जनवरी को रायबरेली में समय पर, और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बहन जी के जन्मदिन को सफल बनाएं। विजय कुमार गौतम जिला जोन इंचार्ज ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बहन जी के जन्मदिन को अच्छा सुशासन के रूप में मनाया जाएगा । मोहम्मद मुशीर ने  कहा कि इस वक्त आपसी भाईचारा और सौहार्द, संयम की हर नागरिक को सख्त जरूरत है जो कि बहन जी का सपना है सभी नागरिक मिलकर देश के नव निर्माण में अपना सहयोग दें । जिला अध्यक्ष बाल कुमार गौतम ने सभी विधानसभा के पदाधिकारियों को आदेश दिया कि संयम के साथ कानून का पालन करते हुए बहन जी के जन्मदिन को मनाएं, क्योंकि बहन जी कहना है संयम - नियम के द्वारा ही लक्ष्य की प्राप्त होती है । 


इस मौके पर जिला अध्यक्ष - बाल कुमार गौतम, जिला जोन इंचार्ज - विजय  गौतम, जिला इंचार्ज - बी डी सुमन,  मोहम्मद मुशीर, सदर विधानसभा अध्यक्ष -  राकेश गौतम, कार्यकर्ता - कामता प्रसाद, अखिलेश यादव, शिवराम गौतम, राधेश्याम, ओम प्रकाश, बृजेंद्र गौतम, दिनेश गौतम, फूलचंद मौर्य, राजकुमार मौर्य आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।