33 लाख रुपये की पकड़ी गई शराब, हरियाणा से विहार जा रही थी शराब की खेफ़
पब्लिक पावर अतीश शर्मा
पाली पुलिस व एसटीएफ टीम लखनऊ को गुरुवार की दोपहर को जानकारी मिली कि बरेली के रास्ते रूपापुर सवायजपुर मार्ग पर एक शराब से भरी डीसीएम जा रही है। दोनो की सयुंक्त टीम ने रूपापुर के पास एक डीसीएम को पकड़ लिया। जिसमे अरुणाचल प्रदेश की हिट प्रीमियम बिस्की शराब की 910 पेटी मिली। जिसकी कीमत तकरीबन 33 लाख रुपये बताई जा रही। इसके अलावा पुलिस ने जिला अमृतसर निवासी अमृतवीर नामक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडे गए चालक से पूछताछ कर रही है।