आज रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक साल्हेओना सोसायटी पहुँच कर किसानों की समस्या सुने
👉 ग्रामसेवक आर ई ओ को जमकर लगाए फटकार
छत्तीसगढ़ ब्यूरो देवराज दीपक
आज 09.01.2020 गुरुवार को 3.30 बजे सर्वप्रथम साल्हेओना,बोन्दा,लोधिया सोसायटी पहुँच कर किसानों की समस्या को सुने किसानों की समस्या बड़े टोकन न कटना उसको ध्यान में रखते हुए उच्च स्तर से बात कर प्रबंधक को कहा और लेबर बढ़ाकर बड़े किसानों का भी टोकन काटकर प्रतिदिन 1700 क्विंटल खरीदने को कहा गया जिससे किसान राहत की सांस लिये ।
किसान ग्रामसेवक REO तालेश्वर पटेल के कार्य से असंतुष्ट किसानों ने विधायक से शिकायत किये जिससे विधायक प्रकाश ने REO को जमकर फटकार लगाये दोबारा गलती न करने की हिदायत दिये।।
लोधिया व साल्हेओना सोसायटी में फड़ शेड निर्माण बनाने की बात कहे और अपने मद से भी राशि देने की बात विधायक महोदय ने कहे ।।
उसके बाद लोधिया बोन्दा पहुंचकर वही समस्या को दूर किये सभी सोसायटी पहुँचकर माननीय विधायक ने किसानों के समस्याओं का तुरंत निराकरण किये
माननीय विधायक महोदय प्रकाश भैया का बहुत बहुत आभार धन्यवाद
आज के सोसायटी निरीक्षण के दौरान रंगबल्लभ,विजय पटेल,श्रीराम,छबिलाल,भुवनविजय,उग्रसेन साहू,नरसिंह,अगनू पटेल,खेमराज,श्याम,चैतन्,रविचन्द,दयालाल,भीम बोधराम ,संतोष,नान्हूराम इत्यादि किसान मौजूद थे ।