आशिक ने ही की थी प्रेमिका की हत्या,गिरफ्तार

आशिक ने ही की थी प्रेमिका की हत्या,गिरफ्तार


पब्लिक पावर शकील गाजी



हरदोई हरपालपुर में महिला की गला दबाकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है इसमें एक युवक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है। युवक ने महिला की बेवफाई से नाराज होकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। हरपालपुर थाना इलाके के कूड़ा नगरिया निवासी उमा की हत्या तब हुई थी जब 8 जनवरी को हुई थी जब वह खेत पर गई थी और वापस घर नहीं लौटी थी।उसका शव खेत में पड़ा मिला था मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही थी।मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह ने बताया के महिला के और राजवीर के प्रेम संबंध थे कुछ समय पहले महिला ने प्रतिपाल पुर के एक अन्य युवक के साथ बातचीत करना शुरू कर दी थी।इसी बात को लेकर के राजवीर नाराज रहने लगा था और उसने महिला को सबक सिखाने की ठान ली थी।हालांकि उसने कई बार महिला को समझाया लेकिन वह नहीं मानी तो उसने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और उसी के चलते महिला की गला दबाकर हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।