अब तो ठिलियो पर भी बिकती है धडल्ले से शराब
मधुकर राव मोघे कानपुर मण्डल ब्यूरो चीफ पब्लिक पावर न्यूज
कानपुर । फजलगंज थाना अन्तर्गत गडरियन पुरवा की खुले आम रोड किनारे डालियों पर जरूरत का सामान बेचना तो होता है साथ मे शराब की बिक्री भी चलती है हमारे जिला क्राइम सवाद दाता विकास कुमार के मुताबिक क्षेत्र की पुलिस की अनदेखी के चलते यह गरखधन्दा धडल्ले से चलता रहा है सूत्र बताते है रात 11बजे तक इन ठिलिया टाइप की दुकानो पर शराबियों के मतलब का खाना भी मिलता है इन दुकानो मे जमुना को खा बाटी, मामा पान वाला,मन्जू पकौड़ी वाली मजे की बात यह है कि इन्हे बिजली विभाग भी मेहरबानी बरतता है जिसके चलते ये लोग कटियार डाल बिजली जिला लेते है लोगो ने कई इन अवैध दुकान दालों साथ ही अवैध शराब बिक्री की पुलिस से शिकायत भी की पर सब बे असर बल्कि एडीजी की सर किसी पर स्थानीय पुलिस ने हाल के दिनों मे पकडा तो पर बाद उन्हे छोड दिया फिलहाल लोगो को कारण समझ नही आ रहा है
मधुकर राव मोघे कानपुर मण्डल ब्यूरो चीफ पब्लिक पावर न्यूज