अवैध रेत परिवहन पर एसडीएम के निर्देश के बाद तहसीलदार राकेश वर्मा की ताबड़तोड़ कार्यवाही
छत्तीसगढ़ ब्यूरो देवराज दीपक
पांच ट्रैक्टर को किया जप्त थाना प्रभारी बरमकेला के किया सुपुर्द
बरमकेला / आज बरमकेला उन्हें उस वक्त रेत माफियाओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एसडीएम के निर्देश के बाद तहसीलदार बरमकेला राकेश वर्मा हरकत में आए और छापे मारकर वही करते हुए पास्ट ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन के तहत जप्त कर थाने पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार आज दिनांक 13/01/2020 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ श्री चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर ग्राम लोधिया तहसील बरमकेला में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम पिहरा निवासी अजय चौहान पिता मिलन चौहान को आईसर ट्रेक्टर सीजी 13 एबी 3338 वाहन मालिक सजन अग्रवाल साकिन गोबर सिंघा , सूरज चौहान पिता भागवतिया चौहान ग्राम चना मुड़ा आईसर ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 एजे 4576 वाहन मालिक का नाम राम कुमार नायक निवासी बरमकेला ,पुरुषोत्तम कठलाने पिता गोपाल कठलाने महिंद्रा 255 डीआई बिना नंबर का, वाहन मालिक टीकाराम मिरी निवासी पिहरा शंकर डनसेना पिता नाम नान्हू डनसेना महिंद्रा ट्रैक्टर सीजी 13 8297 एवं उत्तर कुमार मिरी महिंद्रा cg13 एल 8495 वाहन मालिक टीकाराम मिरी निवासी पिहरा को अवैध रूप से रेत रेत परिवहन करते पाए जाने पर एसडीएम सारंगढ़ श्री चंद्रकांत वर्मा आईएएस के निर्देशन में तहसीलदार बरमकेला श्री राकेश कुमार वर्मा द्वारा उक्त 5 ट्रैक्टरों को जप्त कर थाना प्रभारी बरमकेला के सुपुर्द कर दिया गया है ।जिससे अवैध रेत परिवहन करने वालों में हड़कंप की स्थिति है।