अवैध रूप से गांजा बेच रहे वृद्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अवैध रूप से गांजा बेच रहे वृद्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


 


संवाददाता एस एम जावेद 



उन्नाव।आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा मियाँगंज में अवैध रूप से गांजे का काला गोरख धंधा लंबे समय से फल फूल रहा था अवैध रूप से गांजा की बिक्री करने वाले अभियुक्त की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।देर रात मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गांजा बिक्री करते समय दबोच लिया।
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा मियाँगंज में अवैध रूप से बिक्री कर रहे एक वृद्ध को 450 ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के कस्बा मियागंज में मुखबिर ने सूचना दी कि कस्बा मियाँगंज में अवैध रूप से गांजे की बिक्री हो रही है सूचना मिलते ही आसीवन पुलिस हरकत में आई और आसीवन थाने में तैनात  तेज तर्रार उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार और हेडकाॅस्टेबल बाबा दीन ने तत्पर्ता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे और गांजे की बिक्री कर रहे रामगोपाल पुत्र स्व भभूती निवासी कस्बा मियाँगंज थाना आसीवन को कस्बा के बाहर खावा तालाब मन्दिर के पास 450 ग्राम अवैध रूप से गांजा बेच रहा था।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया उसे एनडीपीएस के तहत जेल भेज दिया है।