बगहा:- जल जीवन हरियाली को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान 

बगहा:- जल जीवन हरियाली को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान 


दिवाकर कुमार



 



बगहा:- जल-जीवन-हरियाली एवं नशामुक्ति के समर्थन में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को मिटाने के लिए 19 जनवरी को आयोजित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के लिए जन भागीदारी एवं जागरूकता अभियान के तहत बगहा दो प्रखण्ड के सभागार में डीसीएलआर मोहम्मद इमरान ने शिक्षक,पंचायत सचिव,मुखिया,जनप्रतिनिधि,पंचायत समिति के सदस्य,जीविका,प्रखण्ड कर्मी,महिला पर्यवेक्षिका,कार्यपालक सहायक आदि से आगामी मानव श्रृंखला आयोजन की तैयारियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा किये।बैठक में उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों का उपयोग कर जागरूकता अभियान चलाते हुए आम नागरिकों की इस अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करायें। प्रखंड, पंचायत, मुख्यालय स्तर पर प्रचार-प्रसार के कार्यक्रमों के संदर्भ में विचार विमर्ष किया गया। होर्डिंग, फलेक्स, पोस्टर, बैनर, दीवाल लेखन, नारा लेखन,रंगोली,मेंहदी प्रतियोगिता आदि के द्वारा प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गये। निजी एवं सरकारी स्कूलों कोचिंग संस्थानों, अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र, वसुधा केन्द्र, बैंक, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित कराने का निर्देश दिए गए। ।उक्त बैठक में डीसीएलआर मोहम्मद इमरान ने प्रखण्ड के सभी सेक्टर पदाधिकारी/सब सेक्टर पदाधिकारी को सभी सेक्टर वार मानव बलों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संधारण पंजी अवलोकन किया गया साथ ही मानव बलों को व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी सेक्टर अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि आवंटित क्षेत्र अंतर्गत मानव बलो की उपस्थिति के लिए जीविका, जनवितरण प्रणाली के डीलर, आशा कार्यकर्ता, आवास सहायक एवं अन्य विभागों के कर्मियों के साथ तथा विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों, संस्थाओं यथा चेम्बर्स आॅफ कामर्स अधिवक्ता संघ, निजी कोचिंग संस्थान, आई.एम.ए., के.वाइ.पी. सेंटर, सहित अन्य बैठक कर मानव श्रृंखला में मानव बलों की उपस्थिति के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाय।उन्हें जल जीवन हरियाली के बारे  विस्तृत जानकारी दे ताकि वे सब शत प्रतिशत आगामी 19 जनवरी को मानव भाग ले सकें। मानव श्रृंखला को लगभग 47 किलोमीटर हरनाटांड़ से शास्त्रीनगर तक सड़क के किनारे बगहा दो प्रखण्ड अन्तर्गत श्रृंखलावध तरीके से एक दूसरे का हाथ पकड़कर खड़ा होकर कार्यक्रम को सफल बनाना है।शराब बंदी,बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे ही
जल जीवन हरियाली को भी सफल बनाना हैं।बीडीओ  प्रणव कुमार गिरी ने स्पष्ट कहा कि मानव श्रृंखला में कोताही बरतने वाले को बक्सा नहीं जायेगा। मानव श्रृंखला को सफल बनाने व लोगो को जागरूक करने के लिएं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
प्रखण्ड सभागार परिसर में बड़े आकार के फलेक्सी बैनर पर हस्ताक्षर कर डीसीएलआर मो.इमरान, बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने मानव श्रृंखला में हस्ताक्षर करते हुए अपनी अपनी भागीदारी के लिए सहमति प्रदान की साथ ही प्रखण्ड,पंचायत,नगर अधिकारियों जनप्रतिनिधि,मुखिया,पंचायत सचिव आदि ने हस्ताक्षर अभियान भाग लिये और मीडिया कर्मियों एवं आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।मौके पर नाजिर राजकिशोर सिंह,लिपिक ब्रजेश कुमार,मुखिया रामविलास सिंह, पन्नालाल साह,मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक सिंह सहित पंचायत सचिव,जनप्रतिनिधि,पंचायत समिति के सदस्य आदि मौजूद थे।