बरमकेला के ग्राम पंचायत खैरगढ़ी में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
छत्तीसगढ़ ब्यूरो देवराज दीपक
बरमकेला /बरमकेला के ग्राम पंचायत खैरगढ़ी में कुल 13 वार्ड हैं तथा 1127 मतदाता सूची में नाम अंकित है जिससे सरपंच पद हेतु पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है तथा कुल ग्यारह वार्डों में निर्विरोध पंच का चयन किया गया है तथा वार्ड क्रमांक 02 ,और वार्ड क्रमांक 07 में पंच पद हेतु चुनाव हेतु वार्ड वासियों को पंच चुनने हेतु मतदान करना पड़ेगा,जिसमे चुनाव का सुगबुगाहट बढ़ते नजर आ रहा है ,सभी अभ्यर्थी अपना अपना दावेदारी जन समर्थन में जुट गए हैं सरपंच पद हेतु अभ्यर्थी टिकट राणा,सम्राट साहू,सौदागर साहू,गिरधारी लाल गुप्ता तथा अपेक्षरी साहू ने नामांकन पत्र दाखिल किया है निर्विरोध पंच नियुक्ति वार्ड क्रमांक 05 से संजुक्ता दीपक पति देवराज दीपक को किया गया है तथा वार्ड क्रमांक 02 से बिनता गुप्ता तथा जयंती गुप्ता के बीच चुनाव होगा तथा वार्ड क्रमांक 07 से गायत्री सिंह तथा दिलेश्वरी दीपक के बीच वार्डों के जनताओं ने पंच का चुनाव करेंगे , इस तरह से 11 वार्डो में सभी वार्डो के जनताओं की सहमति से पंच चुना गया है संजुक्ता दीपक,मालती डनसेना,बासंती डनसेना,पद्मिनी नायक,उषावती सुना,दमजंती भोय,सरिता यादव,सनत राणा,चंद्रमणि भोय,जनार्दन प्रधान,सुदर्शन राणा को निर्विरोध पंच चुना गया है सराहनीय विषय है इसी तरह से इस बार चार पद पर मतदान करना होगा जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, हेतु मतदान करेंगे अब देखना होगा कि खैरगढ़ी के जनता किस अभ्यर्थी को अपना दायित्व सौंपती है ऐसे तो जिला में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले ग्राम के नाम से सुर्खियों में आता रहता है ।