रायबरेली
बसपा की अति महतत्वपूर्ण बैठक संपन्न
संवाददाता - अनिल कुमार
पब्लिक पावर
परशदेपुर रायबरेली
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज बसपा विधान सभा कमेटी सलोन की बैठक घनश्याम मिश्र के आवास पर आयोजित हुआ ,जिसमें माननीया बहन जी के जन्मदिन मनाने हेतु पूर्व तैयारी बैठक में बसपा के जिला जोन इंचार्ज - विजय गौतम, जिला अध्यक्ष - बालकुमार गौतम, विधानसभा अध्यक्ष - प्रवेश साहू, विधानसभा कोषाध्यक्ष - घनश्याम मिश्र, महासचिव अमरनाथ कोरी मौजूद रहे । जिला अध्यक्ष बालकुमार ने कार्यकर्ताओं को बहनजी का जन्म दिन मनाने के लिए समय से पहुंचने का निर्देश दिया जिला जोन इंचार्ज विजय गौतम ने अवगत कराया कि बहन जी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रवेश साहू घनश्याम मिश्र व अमरनाथ कोरी को सभी पदाधिकारियों के साथ मिल कर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को जिला समय से आने में सहयोग करे,कार्यकर्ताओं के के जन्म दिन मनाने के बाद घर तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेवारी भी तय की गई। इस मौके पर वरिष्ठ बामसेफ से राजेन्द्र गौतम, वरिष्ठ बसपा नेता जगदीश कमल, पूर्व विधानसभा प्रभारी श्यामलाल वर्मा, सेक्टर महासचिव राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, विधानसभा कोषाध्यक्ष घनश्याम मिश्र, के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुरेश कोरी व मंसूर खान उपस्थित रहे।