👉उत्तर-प्रदेश
बेटी ने खोला राज, हत्या के बाद थाने पहुंचकर दर्ज कराया था गुमशुदगी….. चार पर मुकदमा
जनवरी सोमवार 13-1-2020
👉जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-( विद्यासागर ठाकुर महाराष्ट्र पत्रकार)
जनपद रायबरेली के डीह के पूरे उजागर गांव में महिला की हत्या करने और फिर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस हत्याकांड का राजफाश महिला की सात वर्षीय बेटी ने ही किया। जिसके बाद आरोपित पति व देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उजागर गांव निवासी पूर्व प्रधान करमचंद के बेटे रवींद्र का चार जनवरी की रात अपनी पत्नी उर्मिला से झगड़ा हुआ। जिसके बाद उर्मिला ने 112 पर काल कर दी। पुलिस आ गई। बस यहीं से बात बिगड़ गई कि पुलिस क्यों बुला ली। आरोप है कि रात में उर्मिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। फिर घर से चंद कदम की दूरी पर उसका शव जला दिया गया। अगले दिन चिता की राख भी गांव के पास नहर में फेंक दी गई। दस जनवरी को रवींद्र ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया उर्मिला की बेटी साधिका (7) ने। उसने बताया कि मां गायब नहीं हुई बल्कि उनकी हत्या की गई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। मामले में पूर्व प्रधान करमचंद, उनके बेटे रवींद्र, बृजेंद्र और संजीव के खिलाफ