भजपा की उत्तर प्रदेश सरकार की घटती लोकप्रियता

भजपा की उत्तर प्रदेश सरकार की घटती लोकप्रियता


"अनिल मेहता "



झारखण्ड के विधानसभा चुनावों ने यह सिद्ध कर दिया कि जनता विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय मुद्दे देखती है न कि राष्ट्रीय मुद्दे! झारखण्ड विधानसभा चुनाव में मोदी सरकार का न तो तीन तलाक चला न ही 370 और न ही नागरिक संशोधन बिल ! झारखण्ड विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दे हावी रहे! आम जनता को विधानसभा चुनावो में राष्ट्रीय मुद्दों से कम ही मतलब रहता है! विधानसभा चुनावों मे जनता यह देखती है कि प्रदेश सरकार ने कैसा कार्य किया! झारखण्ड के विधानसभा चुनावों ने बताया की झारखण्ड की जनता झारखण्ड के पूर्व मुख्य मंत्री रघुबर दास की कार्य प्रणाली से खुश नहीं थी ! जिन- जिन प्रदेशों में भाजपा सरकार है! वहाँ के मुख्यमंत्रियों को सचेत हो जाना चाहिये! उ०प्र० में भी योगी सरकार से जनता विशेष प्रसन्न नहीं है! उ०प्र० में जनता सड़क,पानी,बिजली,कानून व्यवस्था से जूझ रही है!उ०प्र० के मुख्य मंत्री जी को सड़कों को ठीक करने का आदेश देते-देते लगभग 3 वर्ष होने को आ रहे हैं! परन्तु सड़कें आज भी अपने हाल पर रो रही हैं! अगर उ०प्र० की राजधानी लखनऊ की वीआईपी सड़को की बात छोड़ दें तो शहर की बाकी सड़कों का बुरा हाल है ! उ०प्र० के मुख्यमन्त्री जी दूरदर्शन पर विज्ञापन के जरिये तमाम घोषणायें करते नज़र आते हैं! परन्तु सत्यता यह है कि शहर की  जनसमस्यायें अपनी जगह बनी हुई हैं ! जो जनता के असन्तोष का कारण बनी हुई हैं! कुल मिला कर अगर यह कहा जाये कि उ०प्र० में भाजपा सरकार की लोकप्रियता घट रही है! तो कुछ गलत नहीं होगा! उ०प्र० में अगर कानून व्यवस्था की अगर बात करें तो नागरिक संशोधन बिल पर उ०प्र में हुआ उपद्रव प्रशासनिक अक्षमता को जाहिर करता है! भाजपा सरकार को सचेत हो जाना चाहिये !और जल्दी से जल्दी जन समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए ! *अनिल मेहता,प्रधान, सम्पादक, पब्लिक पावर न्यूज ग्रुप,मो०न० 9455551550,7565998663