भीषण सड़क हादसे में एक की मौत एक नाज़ुक हालत में रेफर

भीषण सड़क हादसे में एक की मौत एक नाज़ुक हालत में रेफर


 पब्लिक पावर शकील गाजी



हरदोई/संडीला कोतवाली इलाके में देर शाम हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी। जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नाज़ुक हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। कासिमपुर थाना क्षेत्र के अलावलपुर निवासी 25 वर्षीय अशरफ गांव के 40 वर्षीय मुश्ताक़ के साथ बाइक से सण्डीला से घर जा रहे थे। तभी सण्डीला कोतवाली इलाके के हलवाई खेड़ा के पास किसी वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनो को सीएचसी सण्डीला पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अशरफ को मृत घोषित कर दिया। जबकि मुश्ताक़ को नाज़ुक हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।