बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, तीन घर हुआ रखा


बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, तीन घर हुआ रखा


रिपोर्ट-दीप कुमार यादव



नगर परिषद बगहा अंतर्गत वार्ड नंबर 34 के रहमाननगर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए।जिसमे तीन घरो के लाखों रुपये समान आग के लपटों में नष्ट हो गए। समाचार के मुताबिक बनारसी यादव के घर मे रात्रि करीब 10 बजे में बिजली के शार्ट सर्किट से घर मे आग लग गई।घर को सो रहे थे।तभी एनएच727 से रास्ते से गुजरने के दौरान एक ट्रक  चालक ने आग को रुक गया।नजदीक आकर देखा आग विकराल रूप ले चुका था।उसने उसी वक्त शोरगुल चिलाना शुरू कर दिया। 
घर मे सो रहे लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागें।देखते देखते आग तीन में लग गया।बनारसी यादव, राजेश यादव एवं गंगा यादव घर जलकर राख हो गया।घर मे रखे जरूरी कागजात, लाखो रुपये के समान,कपड़े लते,जेवरात आदि जलकर स्वाह हो गया।जिस वक्त घर के परिजन सभी लोग घर के अंदर सोए हुए थे,एक तरह आग लगी हुई थी।अगर ट्रक चालक ने घर की तरह नही देखा हो तो कोई बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी।ट्रक चालक के सूझबूझ से घर के परिजनों की जान बचाई साथ ही अपने हाथों से आग को कम करने प्रयास किया।ट्रक चालक का हाथ जल गया साथ ही बड़ा सा मोबाइल गिर गया।बाकी कोई जान माल की हानि नहीं हुई हैं।गांव के व्यक्ति ने फॉयर बिग्रेड को सूचित किया सूचना प्राप्त होते हुए  फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुँची जहां  आग पर काबू पा लिया गया
वही पीड़ित बनारसी यादव राजेश यादव एवं गंगा यादव घर मे रखे लाखो रुपये समान नष्ट हो गया।वही गांव के किसी सज्जन ने पीड़ितों के लिए ठंड से बचाव हेतु कम्बल दिये।