बिरनाव युवा सशक्तिकरण समिति के द्वारा खेल कूद, प्रतियोगिता का आयोजन,

बिरनाव युवा सशक्तिकरण समिति के द्वारा खेल कूद, प्रतियोगिता का आयोजन,



रायबरेली : राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांक 12 जनवरी 2020 को विनोवा रामलीला मैदान में बिना युवा सशक्तिकरण समिति के द्वारा ब्लॉक स्तरीय निबंध एवं लंबी कूद का आयोजन किया गया है मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अर्जुन पासी उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय (विकलांग महासभा अध्यक्ष)अरविंद मौर्या ने सम्बोधित  किया  भारत देश में स्वामी विवेकानंद जी के जैसे युवा अपने अल्प अल्प आयु में देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पूरे विश्व को अपने प्रभावित किया संगठन के अध्यक्ष हंसराज राजावत ने कहा देश के राजनीतिक में युवाओं का नाखून के बराबर होना दर्शाता है की क्रांति और बदलाव का जज्बा रखने वाले युवा इसे लेकर उदासीन हैं वक्त की मांग हो चली है कि युवाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिले संगठन के कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किया और कहा राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें अक्सर हर किसी मंच से होती रहती हैं लेकिन कोई दाल उन्हें प्रतिनिधित्व का मौका नहीं देता  रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथ अर्जुन पासी ने  के अवसर पर आयोजित लम्बी रेस एवं कम्बल वितरण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहा पर तमाम युवाओ और युवतियो ने भाग लिया।  जहाँ पर 24 लोगो को  कम्बल वितरण किया गया।
दौड़ में विजेता सतेंद्र तिवारी  प्रतिभागी को ट्राफी और  501 रूपये का इनाम दिया गया 
वही पर निबंध प्रतियोगिता मे आरती रावत ने गोल्ड मेडल जीता ,समिति के कार्यकर्तागण सलाद, फिरोज खान, आशीष, अंशुमान बंसल, धीरज बंसल, आरपी रावत, राम मिलन, रमेश गौड, अमरत लाल, सिवा पासी, अमर रामलाल, श्यामलाल ,


कम्बल पाने वाली महिलाओ के नाम ,केवला पति भूसू,धनाऊ पति  टिररू,सहीदा पति सलामत,तारावती पति जगदेव,रितावती पति लाला,विटाऊ पति मोहन लाल ,दयालु पति गंगा प्रसाद,केमला पति मनोज ,गेदाउ पति श्यामलाल ,प्रहलाद पिता लोधीई
जगन्नाथ पिता अहोरे,धनी पिता जोखू,सहीदा पति बिफफन,सुमना पति जियावन ,रामलाल पिता जिवान,फूलमती पति रामावतार ,रमेश पिता सोनू
 आदि लोग उपस्थित रहे