सामुदायिक सद्भावना एवं सौहार्दपूर्ण मैत्री कार्यक्रम सम्पन्न
पब्लिक पावर ब्यूरो हरदोई
शाहाबाद। देशराज इण्टर कालेज शाहाबाद में "समाजिक सद्भावना एवम समाज में कुछ अच्छा करने"के उद्देश्य से अनुराग श्रीवास्तव ,प्रभारी युवा जन शक्ति फाउंडेशन हरदोई की प्रेरणा से शाहाबाद परिक्षेत्र के सम्मानित प्रबुद्ध जनों के एक "महासम्मेलन"में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इसमें शिक्षक, वकील, पत्रकार, व्यापारी के साथ साथ समाज के हर वर्ग से सभी ने एकत्र होकर समाज के उत्थान हेतु अपने विचारों को रखा ।सभी के विचारों को सुनकर ऐसा प्रतीत हुआ कि शाहाबाद के सभी प्रबुद्ध जन समाज मे एक अभूतपूर्व बदलाव कर सामाजिक समरसता स्थापित करने की ओर अग्रसर होने हेतु प्रयत्न शील है ।
यह ध्रुव सत्य भी है कि जब जब समाज का प्रबुद्धवर्ग बदलाव की ओर अग्रसर होता है तब तब अप्रत्याशित परिणाम सामने आते हैं।ईश्वर से कामना है कि इस पहल से समाज मे अच्छाइयों की ज्योति उत्तरोत्तर प्रकाशित होती रहे एवम एक के बाद एक प्रबुद्ध वर्ग इस अभियान में अपना यथोचित योगदान देकर ज्योति से ज्योति जलाते रहें।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जूनियर शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष अग्निहोत्री,मुकुल सिंह आशा ,सुधीर श्रीवास्तव ,आदर्श दीपक मिश्रा,अमित मिश्रा ,प्रभाकर बाजपेयी, मनीष मिश्र,उमेश चौधरी, इमरान खां ,साजिद गुरु, दीपू अवस्थी,रामगोपाल यादव,हर्ष राज सिंह राहुल ,पवन भारद्वाज, सतेंद्र श्रीवास्तव, महेंद्र ,संदीप श्रीवास्तव, कमलेश यादव,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना ,डॉ मनीष शर्मा ,डॉ शाहिद अली ,मो रफी, ऋषि मिश्र,चित्रांश मोहित श्रीवास्तव,देशराज यादव,कमलेश मिश्र ,रईस अली ,राम प्रकाश राठौर ,संजीव राठौर एवं लखनऊ स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवार अजय कुमार श्रीवास्तव समेत कई शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।