चलती मोटरसाइकिल से गिरकर वृद्ध की मौत
संवाददाता एस एम जावेद
उन्नाव आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव सण्डीला के मुख्य मार्ग पर गांव निजामपुर मोड़ के पास मोटरसाइकिल से गिरकर वृद्ध की मौत हो गई है। वृद्ध मियाँगंज पावर हाऊस बिजली का बिल जमा करने गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद के मोहल्ला शांति नगर निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व महावीर उम्र लगभग 65 वर्ष अपने बेटे संजय के साथ मोटरसाइकिल से मियाँगंज पावर हाउस बिजली का बिल जमा करने गया था।बिल जमा करके वापस लौटते समय उन्नाव सण्डीला के मुख्य मार्ग पर गांव निजामपुर मोड़ के समीप मोटरसाइकिल से उछल कर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियाँगंज में भर्ती कराया।जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है।वृद्ध की मौत की सूचना पर पत्नी रसना गुप्ता तीन बेटे संजय, राम गुप्ता,श्याम गुप्ता और बेटी गुड़िया व छोटी का रो रो कर बुरा हाल है।