चेयरमैन नईमउद्दीन ने पत्रकारों को किया सम्मानित 

चेयरमैन नईमउद्दीन ने पत्रकारों को किया सम्मानित 


 पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना समाचार जनता तक पहुँचाता है - चेयरमैन



रसूलाबाद उन्नाव


रसूलाबाद टाउन एरिया में चेयरमैन संघ के अध्यक्ष नईमउद्दीन अंसारी ने ज़िले और क्षेत्रीय पत्रकारों को नव वर्ष की बधाई देते हुये उन्हे सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।जिसकी पत्रकार समाज में प्रशंसा की जा रही है।
पत्रकारों के सम्मान समारोह के मौके पर चेयरमैन संघ अध्यक्ष नईमउद्दीन अंसारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने भी पत्रकारिता की है और हम जानते है कि पत्रकार किस तरह से कष्ट झेलकर और अपनी जान की परवाह किए बिना समाचारों को जनता तक पहुँचाता है ।
चेयरमैन श्री अंसारी ने कहा कि मुझे बेहद गर्व हो रहा है कि आज मुझे पत्रकारों को सम्मानित करने का मौक़ा मिला है ।
ग़ौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से चेयरमैन नईमउद्दीन अंसारी समाज के सभी तबक़ो और कर्मचारी समाज को उनके उत्साह वर्धन के लिए लोगों को सम्मानित कर रहे हैं ।
आज के इस समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश अवस्थी, सतेंद्र सिंह, नासिर खांन, अजीजुद्दीन अन्सारी,खालिद अंसारी समेत क्षेत्रीय पत्रकारों राहुल सैनी,रोहित कनौजिया,अवधेश कुमार,अनिरुद्ध यादव,विपिन मौर्या,राममिलन,अनिल यादव,जमाल एहमद समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
चेयरमैन रसूलाबाद ने आए हुए पत्रकारों को जल पान कराने के बाद सम्मानित किया ।