चोरों का हौसला बुलंद चक्की कारखाना से सरसों धान गेहूं का आटा व नगदी समेत चोरी
संवाददाता करन रावत
पब्लिक पावर राजधानी लखनऊ निगोहाँ बढ़ रही ठंड के साथ साथ चोरों का आतंक भी फैलता जा रहा है । अंदर से बंद दरवाजे को बाहर से तोड़कर सरसों, धान, गेहूं का आटा सहित नगदी चोर रातों-रात पार कर दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार निगोहां थाना क्षेत्र के मीरख नगर के निगोहां-नगराम जाने वाले मार्ग पर कृष्ण पाल की चक्की का कारखाना है कृष्ण पाल ने बताया कि कारखाना बंद करके अपने घर मीरख नगर गांव में जो अंदर बना है वहीं बुधवार की देर रात सोने के लिए चले गए वृहस्पतिवार की सुबह जब कारखाना खोलने के लिए गए तो देखा की दरवाजा बाहर के टूटे पड़े थे अंदर जाकर देखा तो सरसों, धान, गेहूं का आटा सहित लगभग 5 कुंतल चोरों ने रातों-रात पार कर दिया, ग्रामीणों के मुताबिक 20 हजार रुपए का नुक़सान हुआ है और छोटे बक्से में रखा लगभग 2400 सौ रुपए तथा उपयोग किए हुए कपड़े सहित अन्य सामान भी गायब मिला घटना की जानकारी ग्रामीणों ने निगोहां पुलिस को दी सूचना मिलते ही हल्का दरोगा टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए थाने पर पहुंचकर तहरीर देने को पीड़ित को कहा पीड़ित कृष्ण पाल निगोहां थाने पहुंचकर मीरख नगर के मजरा कासिमपुर निवासी सुनील रावत पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इस मामले को लेकर निगोहां थाना प्रभारी चिरंजीव मोहन से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।