रायबरेली
दबंग ग्राम प्रधान ने जबरन किसान के हरे पेड़ को कटवाया
पब्लिक पावर ब्यूरो, महाराजगंज से - दिलीप जायसवाल
महराजगंज रायबरेली। बीते पंचायत चुनाव में वोट ना देने व पुरानी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान ने एक गरीब किसान की पुश्तैनी जमीन पर खड़े दर्जनों पेड़ कटवा डाले। जिससे आहत भुक्तभोगी ने उप जिलाधिकारी की चौखट पर जाकर न्याय की गुहार लगाई है । उप जिलाधिकारी - विनय कुमार सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में रामसेवक मौर्या पुत्र गुरु महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के ओथी मजरे टूक गांव निवासी ने कहा है कि मेरे ही गांव के दबंग प्रधान पुट्टू पासी द्वारा दिनांक 8 जनवरी को मनरेगा के तहत बन रहे कच्चे संपर्क मार्ग के नजदीक मेरी पुश्तैनी जमीन है जिस पर 01 महुआ, 04आम ,02 कटहल, 03अमरूद तथा 04 गूलर के पेड़ खड़े थे जिनको बिना मुझ को सूचना दिए। ग्राम प्रधान द्वारा जबरन कटवा डाला गया मेरे मना करने पर ग्राम प्रधान मारपीट पर आमादा हो गए और कहा कि जो करना है कर लो मैं किसी को डरता नहीं हूं पेड़ कट कर रहेंगे तथा प्रार्थी का बोया हुआ गेहूं भी खोदकर बन रहे संपर्क मार्ग पर डाल दिया जिससे प्रार्थी का भारी नुकसान हुआ है जबकि पुरानी रंजिश के चलते सिर्फ मेरे ही पेड़ व मेरे ही गेहूं को बर्बाद किया गया है राजनीतिक द्वेष के चलते पेड़ एवं गेहूं की फसल बर्बाद करने का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा किया गया है मामले में ग्राम पंचायत मंत्री धर्मेंद्र देव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के तहत कच्चा संपर्क मार्ग बन रहा है यदि प्रधान द्वारा पेड़ कटवाए गए हैं तो वह गलत व निंदनीय कार्य है।