दबंगों ने स्वच्छ भारत को दिखाया ठेंगा नापदान के पानी से खड़ंजा बना कीचड़ युक्त
संवाददाता शब्बीर अली शाह
मियाँगंज। विकास खण्ड मियाँगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम विनैका मे दबंगों द्वारा जल निकासी हेतु बनी नाली पर कब्जा करके नाबदानों का पानी खुलेआम रास्ते में बहाया जा रहा है। पीड़ित द्वारा उपजिलाधिकारी हसनगंज को शिकायती पत्र देने के बावजूद अबतक दबंगों के खिलाफ नही हुई है कोई भी कार्यवाही।
ब्लाक क्षेत्र के गांव संतोष सिंह पुत्र कुंजबिहारी सिंह ने एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी हसनगंज को देकर बताया कि गांव के ही रहने वाले मटरु सिंह पुत्र रामऔतार सिंह व प्रेम सिंह पुत्र मन्नू सिंह ने जल निकासी हेतु बनी नाली पर जबरन कब्जा करके नाबदानों का पानी खुलेआम रास्ते में बहा रहे हैं जिससे मेरा मकान तो क्षतिग्रस्त हो ही गया है साथ में लोगों को रास्ते से निकलना दूभर हो गया है।कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से की लेकिन उन लोगों ने इस मामले को गंभीरता से नही लिया परेशान हो कर उपजिलाधिकारी हसनगंज को शिकायती पत्र देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। लेकिन मामला ढा़ख के तीन पात साबित हो रहा है। आज तक इस समस्या से निजात दिलाना तो दूर किसी ने जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा हैं।