डीएम-एसपी द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रायबरेली 


डीएम-एसपी द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


देश व समाज को विकास व उन्नति की राह पर लेकर चले 
तथा शहीदों के सपनों को करे साकार : शुभ्रा


अनिल कुमार 
पब्लिक पावर


 


रायबरेली 07 जनवरी, 2020 मुंशीगज स्थल शहीद स्मारक में आयोजित शहीद श्रद्धांजलि समारोह में 
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने शहीदों के प्रति 
शहीद स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम 07 जनवरी 1921 को हुए किसान आन्दोलन के शहीदों की याद में आयोजित किया जाता है। 
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही संकल्प ले 
देश व समाज को विकास व उन्नति की राह पर लेकर चले तथा शहीदों के सपनों को 
साकार करें। हम सभी लोग देश को अग्रसर करने के साथ ही राष्ट्र की एकता अखण्डता की रक्षा करने की प्रतिज्ञा ले। देश भक्तों तथा अमर बलिदानियों जिन्होने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल कराई थी उसके महत्व, उनकी कुर्बानियों के 
साथ ही हमें अपने कर्तव्यों को स्मरण दिलाता है। देश की आजादी को अक्षुण्ण 
बनाये रखने के सभी मिलजुल कर प्रयास करें, तथा लाईन के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी सम्मान दे, उसकी पूरी बात सुने तथा जनता का विश्वास पाने में आगे आये। 
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गरीबों मजलूमों की 
समस्याओं को दूर कर सक्रिय भूमिका निभाये। आजादी के बाद से देश और प्रदेश 
मे कई सफलताएं व कीर्तिमान स्थापित किए है और निरन्तर विकास की ओर बढ़ रहा है। विसंगतियो और कमियो को दूर किया जाना चाहिए। कुदरत ने भी प्रकृति मे विविधताएंदेखकर प्रकृति को सुंदर किया है। देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों, 
देशभक्तों के जीवन मूल्यो एवं आदर्शो का स्मरण किया जाये तथा अच्छे कार्यो 
को सम्पादित कर महान देशभक्तों के सपनों को साकार किया जाये। उन्होने कहा कि रचनात्मक सकारात्मक कार्यो से देश व समाज आगे बढ़ता है। उन्होने कहा कि हमे अपने कतर्व्यो का निवर्हन पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होने आहवान किया कि अमन चैन भाईचारा आपस में मेलजोल बढ़ाने तथा विकास कार्यो के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जनसहयोग दें। चरित्रवान, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ बने 
तथा संकल्पों के अनुरूप स्वयं को ढालने का प्रयास करें। 07 जनवरी 1921 को हुए किसान आन्दोलन के शहीदों को शहीद स्थल मुंशीगंज में पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। 
इस अवसर शहीदों को नमन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे शहीदों ने 
आज के दिन अपने प्राणों की आहूति देकर अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष किया। यह दिन 
इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। हमे अपने शहीदों के संघर्ष को संजोकर रखने की आवश्यकता है। हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए। प्रशासन की ओर से शहीद स्थल की गरिमा बनाये रखने का पूरा प्रयास 
किया जायेगा। जिससे शहीदों के उद्देश्य एवं उनके आदर्शो को हमेशा जीवित रखा जा सके। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों समानित किया गया। 
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा डीएम-एसपी को पुष्प भी भेट किया। 07 जनवरी 1921 को अंग्रेजो द्वारा मुंशीगंज में सई नदी के तट पर निहत्थे किसानों पर गोलियां बरसाई गयी जिसमें सैकड़ों किसान शहीद हुए। उन्ही शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुंशीगंज शहीद स्थल पर 
शहीद श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। शहीद स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, योग वेलनेस सेन्टर/राजकीय आयुवैदिक चिकित्सालय, अभय प्रकाश श्रीवास्तव समकित शिक्षा, नगरीय 
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, आरडीए प्रधानमंत्री आवास 
योजना शहरी, प्रोबेशन विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये। इसके साथ 
ही उपस्थितजनों को सीएए के पम्पलेट हिन्दी और उर्दू को देकर उनसे कहा गया कि 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आयोजित प्रर्दशनी को सराहा। कार्यक्रम में गीत/नाट्य के माध्यम से किसान आन्दोलन की पूरी कहानी प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्रओं द्वारा सांस्कृतिक तथा सूचना विभाग के कलाकार अजय जादूगर द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जादूगर अजय द्वारा जादू के 
माध्यम से सीएए के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, सीओं सीटी गोपीनाथ सोनी, बेसिक शिक्षा अधिकारी पी0एन0 सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, अध्यक्ष सवतंत्रता संग्राम सेनानी 
उत्तराधिकारी संगठन अनिल मिश्रा, महांमत्री जय सिंह सेंगर, शिव बाबू शुक्ला, अमिता मिश्रा, तहसीलदार सदर अमिता यादव आदि गणमान्यजन व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।