डीएम ने जल-जीवन-हरियाली व पर्यटन को बढ़ावा देने में लोगों से मांगा सहयोग
14 जनवरी को निकाली जाएगी साइकिल रैली
बगहा:-पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी डाॅ. निलेश रामचंद्र देवरे ने मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले के लोगों से अपनी-अपनी भागीदारी देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जल और जीवन बचाने के लिए हरियाली अत्यंत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 जनवरी को पूर्वाह्न 9.00 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में जिला, राज्य सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागी भी शामिल हो सकते हैं। साइकिल रैली में शामिल होने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने अधिकारियों, कर्मियों एवं जिले के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में साइकिल रैली में शामिल होने का आह्वान किया है। साइकिल रैली समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर लौरिया-बगहा होते हुए गोल चौक, वाल्मीकिनगर पर जाकर समाप्त होगी। प्रतिभागियों को साइकिल स्वयं लानी होगी। जिला प्रशासन ने साइकिल रैली में भाग लेने के लिए निःशुल्क निबंधन की व्यवस्था की है। प्रतिभागी www.tourdevalmikinagar.in वेबसाइट पर जाकर अपना निःशुल्क निबंधन करा सकते हैं।