देशभर में चलेंगी अब प्राइवेट ट्रेन, 150 ट्रेनों के लिए बोली की प्रक्रिया शुरू होगी
पब्लिक पावर
ब्यूरो रायबरेली
सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुतबिक अगले एक हफ्ते में 150 ट्रेनों के लिए बोली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए
महीने में पूरी होगी नीलामी की प्रक्रिया
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नीलामी की प्रक्रिया 6 महीने में पूरी होगी. सरकार का 2021-22 में प्राइवेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य है. प्राइवेट कंपनी को विदेशी कोच लाने की भी छूट होगी. इसके साथ ही किराया, खाना तय करने का अधिकार भी कंपनी का होगा.
रेलवे में होगा आजादी के बाद का सबसे बड़ा बदलाव
रेलवे के अलग-अलग विभागों में लगातार हो रहे कथित विवादों को दूर करने के लिए रेल मंत्रालय एक प्रस्ताव लेकर आया है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्ताव के तहत रेल मंत्रालय ने फैसला लिया है कि सभी विभागों का विलय करके एक किया जाएगा. हालांकि, इसमें हेल्थ और सर्विस विभाग नहीं शामिल होंगे. रेल बजट को यूनियन बजट में शामिल करने के बाद रेल मंत्रालय का यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रिफॉर्म होगा