दो सौ जरूरतमन्दों को वितरित किए कम्बल
कम्बल पाकर गरीबों ने दीं दुआएं
पब्लिक पावर ब्यूरो हरदोई
टड़ियावां/हरदोई को डॉ आर एल गुप्ता (अनुज गुप्ता) एवं प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र सरोज के सौजन्य से गरीब जरूरतमंद ग्रामीणों को कम्बल वितरित किए गए।
ग्राम पंचायत परसनी में रविवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर डॉ आर एल गुप्ता(अनुज)व उनके पुत्र विशाल गुप्ता एवं कोतवाल सुभाषचन्द्र सरोज द्वारा गाँव निवासी सीताराम,असगर,श्रीकृष्ण,राम गोपाल,रामचन्द्र,लालाराम,रामपाल सिंह,नैपाल, रहीश,सुरेश,विजय सिंह,रामशंकर,इब्राहिम,परागी अल्हादीन, विनोद,सतीश,शकूर,जालिद,शब्बीर,रफीक,तुलसीराम आदि सहित दो सौ गरीब जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किए गए।जरूरतमंदों ने कम्बल पाकर खुशी जाहिर करते हुए दुआएं दीं।इस मौके पर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा आप सबकी दुआओं से ईश्वर ने इस योग्य बनाया कि आप सबकी मदद कर सकूँ।ऐसे आयोजनों व आप सब की सेवा से आत्मसंतुष्टि की अनुभूति होती है।जिसके लिए मैं सदैव ततपर रहा हूँ।और रहूंगा।
वहीँ कोतवाल ने मौजूद ग्रामीणों को सी ए ए एवं एन आर सी को लेकर कुछ अराजक तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक दुष्प्रचार से दिगभ्रमित न होने का सुझाव दिया।कहा उक्त कानून प्रताड़ित व उपेक्षित लोगों को नागरिकता देने उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए है ना कि किसी की नागरिकता लेने के लिए।विरोधियों का काम है विरोध करना अतएव आप सब अपने विवेक से वास्तविकता को समझें किसी के बहकावे में न आएं।वहीं सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने व उससे बचने की भी अपील के साथ आपस में सद्भाव बनाए रखने की अपील की।इस मौके पर विशाल गुप्ता,मनोज तिवारी,छविनन्दन, अनिल श्रीवास्तव आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।