एल आई सी विश्व की नम्बर वन वित्तीय एवं बीमा संस्था::यंग जोर

एल आई सी विश्व की नम्बर वन वित्तीय एवं बीमा संस्था::यंग जोर


 पब्लिक पॉवर ब्यूरो हरदोई



शाहाबाद।भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।जनता के इसी भरोसे के कारण एल आई सी विश्व की नंबर वन वित्तीय एवं बीमा संस्था बनी।
यह बात बरेली के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक यंग जोर ने निगम के सभागार में आयोजित अभिकर्ता सम्मेलन में कही।
 उन्होंने अभिकर्ताओ से बीमा व्यवसाय के प्रति बढ़ चढ़ कर कार्य करने के लिये प्रेरित किया।मण्डल प्रबंधक ने अभिकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि बीमा धारक को हर तरह की सुविधाये देना हम सभी का कर्तव्य बनता है।जब तक अभिकर्ता लगन से कार्य करता रहेगा।एलआईसी का व्यवसाय दिन दूना रात चौगुना बढ़ता रहेगा।उन्होंने अभिकर्ताओ को अनुशासन व लगनपूर्वक कार्यकरने के लिये भी प्रेरित किया और कहा कि अभिकर्ताओ को समय समय पर अपने कार्य का स्वयं विश्लेषण करना चाहिये।तभी सफलता आपके कदम चूमेगी।अपने को सदैव कार्य मे लगाये रखना ही सफलता का मूल मंत्र है।आप सभी के सहयोग से ही बरेली मण्डल देश मे आठवें स्थान पर है।उन्होंने बताया कि अच्छा कार्य करके हम सपत्नीक हवाई यात्रा कर रामोजी फ़िल्म सिटी हैदराबाद घूमने का अवसर पा सकते हैं।इसलिए निगम की विशेषताओं एवं लाभदायक उत्पादों का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लाभ उठावें।
बरेली के सी एल आई ए डिप्टी मैनेजर प्रभात सक्सेना ने कहा कि हम सभी को लाभदायक बीमा बचत योजनाओं में  निवेश कराना चाहिए।और हर परिवार को बीमा से कवर करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि एलआईसी के कारोबार में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। एलआइसी के भविष्य व भुगतान को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। एलआइसी पूरी तरह से सुरक्षित है तथा बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण के तहत भारत सरकार के अधीन है।
उन्होंने कहा कि बीमा पॉलिसी की अवधि पूरी होने के तुरंत भुगतान किया रहा है। इस मौके पर एलआइसी के शाखा प्रबंधक दिनेश चन्द्र आर्य,सहायक शाखा प्रबंधक कमल किशोर श्रीवास्तव,सी एल आई ए सैय्यद अंजुम आफाक,अजय कुमार दीक्षित, रमाकांत मिश्र,अम्बरीष कुमार सक्सेना,समेत अनेक अभिकरण के सदस्य उपस्थित रहे।अंत मे रमाकांत मौर्य,सत्यपाल,वीरेन्द्र, अहिवरन कुशवाहा, श्याम प्रकाश समेत टॉप टेन अभिकर्ताओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एस डी एम श्री यंग जोर ने सम्मानित किया।साथ ही सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिए गणतंत्र दिवस पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।