एसडीएम ने महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की
फतेहपुर चौरासी, उन्नाव। एसडीएम ने निरंजन सिंह महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं के साथ बैठक कर जागरूक किया।
उपजिलाधिकारी सफीपुर अनिल कुमार सिंह ने क्षेत्र के निरंजन सिंह महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपने गांव व नगर पंचायत के बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना व अपने परिवार का 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे व्यक्ति का नाम अवश्य दर्ज करवाये एवम अपने आस पास के लोगो को भी इस बावत जागरूक करें। इस मौके पर प्रबंधक विनीत कुमार, चौकी इंचार्ज ऊगू विनोद कुमार, सोनू, राहुल, राजीव, नैमिष विश्वकर्मा, बीएलओ कंचन, सुनीता, हेमलता,कुशुम, राजेश्वरी आदि काफी संख्या में छात्र छात्राएं व महाविद्यालय स्टॉप मौजूद रहा।